जहानाबाद इरकी गुमटी के पास 80 लीटर शराब जप्त
Magadhbhoomi News Jehanabad : नगर थाने की पुलिस ने पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर इरकी गुमटी के समीप से ऑटो पर लदी 80 लीटर देसी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से ऑटो चालक पप्पू कुमार को भी गिरफ्तार किया है। नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को गश्त कर रहे पुलिस पदाधिकारी शमशेर बहादुर को सूचना मिली थी कि इरकी गुमटी के समीप एक ऑटो से शराब की डिलिवरी होने जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। इसी क्रम में एक ऑटो आती दिखी। पुलिस को देख चालक ऑटो रोककर भागने का प्रयास किया। लेकिन, साथ में रहे पुलिस बलों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। जब ऑटो की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के दो बोरा में पोलीथिन में रखी लगभग 80 लीटर शराब जब्त की गई। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो जब्त कर ली गई है। चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।