स्कूलों के निरीक्षण में बारह शिक्षक मिले अनुपस्थित, काटा गया वेतन
जहानाबाद| डीईओ विद्यासागर सिंह ने सोमवार को जिले के चार स्कूलों का निरीक्षण किया। काको हाई स्कूल में दस बजे पहुंचे डीईओ कुव्यवस्था देख अचंभित हो गये। स्कूल में मात्र आठ छात्र उपस्थित मिले। जबकि आठ शिक्षक भी अनुपस्थित थे, जिसपर उन्होंने एचएम को फटकार लगाते हुए स्कूल का संचालन नियमित समय से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साढ़े नौ बजे से स्कूल का संचालन हर हाल में होना चाहिए। इस दौरान एचएम ने सुबह का समय होने के कारण छात्रों की उपस्थिति कम का हवाला दिया तो डीईओ ने 250 छात्रों की संख्या होने पर डीईओ को फोन कर जानकारी देने की बात कही, लेकिन पूरे दिन डीईओं को फोन पर सूचना नहीं मिली। डीईओ ने बताया कि इससे साबित होता है कि स्कूल में छात्रों की उपस्थिति ठीक नहीं रहती है। शिक्षक भी निर्धारित समय से नहीं आते हैं। बाद में डीईओ प्राथमिक विद्यालय नदियावां, संस्कृत विद्यालय नईवां का निरीक्षण किया। जहां दो-दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। पितंबरपुर विद्यालय की व्यवस्था देख डीईओ ने संतोष व्यक्त किया। डीईओ ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का वेतन काटा गया है।