बाल संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्गों का सहभागिता जरुरी
बाल संरक्षण इकाई जहानाबाद के द्वारा गुरुवार को बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ प्रखंड मुख्यालय के निर्वाचन कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में पहुंचीं एसडीओ निवेदिता कुमारी ने कहा कि बाल संरक्षण एक अहम सामाजिक जिम्मेदारी है। इसके लिए समाज के सभी जिम्मेदार पक्षों को सहभागी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर पर बाल संरक्षण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसे बेहतर तरीके से लागू करने में सबकी सहभागिता जरूरी है। मौके पर सहायक निदेशक अभय कुमार ने विस्तृत रूप से बाल संरक्षण इकाई के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है। उन्होंने कहा वार्ड स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक बाल संरक्षण इकाई कार्य करता है। हर जगह पर कमेटी का गठन हो गया है। उन्होंने कमेटी के सदस्यों के कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया।