मुससी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दंपती जख्मी
पटना गया राष्ट्रीय मार्ग के मुससी मोड़ के समीप कार एवं बाइक में सीधी टक्कर हो जाने से एक दंपती बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में मखदुमपुर सती स्थान निवासी अजय कुमार उर्फ पंडित जी एवं उसकी प|ी प्रतिमा देवी का नाम शामिल है। घायल दंपती को आसपास के लोगों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए दोनो को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को थाने ले आई है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल वाहन को थाने लाकर विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है।