मोदनगंज में अध्यक्ष पद के लिए एक व कुल 25 ने किया नामांकन
मोदनगंज| पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए एक सहित कुल पच्चीस लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि साइस्ताबाद पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी सतीश कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि सदस्य पद के लिए मोदनगंज पंचायत से 6, साइस्तावाद से 12, जयतीपुर कुरुआ से एक, बन्धुगंज पंचायत से एक, विशुनपुर ओकरी पंचायत से 5 सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक प्रखंड परिसर में अपने प्रत्याशी के इंतजार में खड़े दिखे। समर्थकों में नामांकन को लेकर काफी उत्साह दिखा।