जिला परिषद को जल्द मिलेगी नए भवन, जमीन का निरीक्षण हुआ
जिला परिषद को जल्द ही नए भवन की सौगात मिलेगी। नए भवन में सभा हॉल से लेकर कार्यालय का समृद्ध अलग कमरा होगा। नया भवन बनाये जाने के लिए रविवार को डीएम नवीन कुमार व जिला बोर्ड की अध्यक्ष आभारानी एवं डीडीसी मुकुल गुप्ता ने जिला बोर्ड कार्यालय के पास खाली पड़े जमीन का निरीक्षण किया। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिला परिषद का भवन जीर्ण-शीर्ण हो गया है। जहां कमरे में बैठना बोर्ड सदस्यों एवं कर्मियों को खतरनाक साबित हो सकता है। इसके लिए नये भवन बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद का एक प्रशिक्षण भवन भी बनाया जाना है। इसी जरूरत को ले जमीन का चयन किया जा रहा है। डीएम ने जिप अध्यक्ष के अनुरोध पर रविवार को जिला परिषद के नए भवन को लेकर जमीन की तलाश की तथा जिला परिषद कार्यालय के आगे एवं पीछे की जमीन का निरीक्षण भी किया। कम जमीन उपलब्ध होने पर भवन दो मंजिला बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए प्रतिवेदन प्रधान सचिव को भेजा जाएगा। दिशा निर्देश मिलने पर भवन बनाए जाने की दिशा में शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।