लक्ष्य प्राप्ति को ले तत्पर रहें विकास मित्र : बीडीओ
जहानाबाद। मखदुमपुर प्रखंड के कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री की अध्यक्षता में विकास मित्रों के साथ बैठक आयोजित की गई। मौके पर बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 24 लाभुकों के आवेदन की स्वीकृति मिली है। उन्होंने उपस्थित विकास मित्रों से चयनित लाभुकों को वाहन खरीदने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। बैठक से अनुपस्थित पांच विकास मित्रों को वेतन काटने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि विकास मित्र हर हाल में लक्ष्य को पूरा करें एवं जो कार्य मिले उसे गंभीरता पूर्वक काम करें।