जिले में दस थाने और छह ओपी हैं संचालित
जिले में फिलहाल दस थाने और छह ओपी संचालित हैं। थाने की श्रेणी में मखदुमपुर, बराबर पर्यटक थाना, हुलासगंज, घोसी, काको, पाली, परसबिगहा, शकूराबाद, एससी/एसटी और महिला थाना शामिल हैं। इसके अलावा ओकरी, भेलावर, टेहटा, कल्पा, कड़ौना और विशुनगंज में ओपी संचालित हैं। इनमें से अधिकांश थाने और ओपी में नवनिर्मित मॉडल भवन बना है। मॉडल भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। थानों के कैंपस, कार्यालय व मुख्य द्वार सहित अन्य जगहों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी टाटा कंपनी के द्वारा लगाया जाएगा।