नशे में हंगामा कर रहे शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोदनगंज|ओकरी ओपी की पुलिस ने मोदनगंज बाजार से सोमवार को एक शराबी को गिरफ्तार किया है। सह प्रभारी राकेश कुमार पप्पू के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी व मोदनगंज निवासी सुधीर राम को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी मेडिकल जांच कराई गई। जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टि के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि वह पीकर बाजार में हंगामा कर रहा है तथा लोगों को अनाप शनाप बोल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया।