मखदुमपुर रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई की गयी एसएसबी द्वारा
मखदुमपुर एसएसबी 32वीं वाहनी डी ब कंपनी के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर सघन सफाई अभियान चलाया गया। सोमवार को कंपनी के जवानों के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गंदगी को चुना गया और उसकी सफाई की गई। इस दौरान कंपनी के अधिकारी एम दिलीप सिंह ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी के द्वारा प्रखंड के कई इलाकों में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उनलोगों ने कहा कि एसएसबी अपने मुल कार्यों के अलावा सामाजिक कार्यों में भी रूची लेती है। गरीब एवं असहाय लोगों का सहयोग भी किया जाता है।