जहानाबाद भेलावर ओपी के तेजबीघा गांव में एक विवाहित महिला की दहेज लोभीओं ने की हत्या
(धर्मेन्द्र कुमार, मगधभूमि संबाददाता) जहानाबाद भेलावर ओपी के तेजबीघा गांव में एक विवाहित महिला को गला दबाकर, दहेज लोभीयो ने हत्या कर दी। भेलवार ओपी तेजबीघा गांव निवासी मुकेश शर्मा से महिला के शादी वर्ष 2017 में बड़े धूमधाम से की गई थी। वहीं महिला का परिजनों का आरोप है कि मुकेश शर्मा एवं उसके परिजन दहेज के लिए हमेशा महिला को प्रताड़ित करते थे ।आखिरकार उसे गला दबाकर हत्या कर दी। और हत्या कर दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे कि हम लोग को सूचना मिली तो मौके पर आकर हम लोग पकड़ा। उसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।