दरधा नदी पर पुल का निर्माण जल्द
शहर में पटना-गया एनएच स्थित महत्वपूर्ण दरधा पुल के समीप शीघ्र नए प्रस्तावित उच्च स्तरीय पुल का निर्माण सुनिश्चित करने के लिए डीएम नवीन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया। मालूम हो कि उक्त पुल के समीप एक नए पुल के निर्माण की स्वीकृति विभाग से डीएम ने पहले ही दिला दी है। वे समाहरणालय के सभाकक्ष में तकनीकी पदाधिकारियों (अभियंता) के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दरधा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कराएं। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण के लिए निविदा की सारी प्रक्रिया पुरी कर ली गई है। कार्य का भी आवंटन हो गया है। इस पुल का निर्माण कार्य यथाशीघ्र आरंभ कराएं। योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि सभी विभागों के अभियंता योजनाओं की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए निर्माण कार्य को ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि जन सरोकार से जुड़ी हुए योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर हो सके। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।सभी लोग सजग होकर काम करें। बैठक में बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई एवं बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम के अधिकारी उपस्थित थे। डीएम द्वारा सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग से संबंधित अभियंताओं तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान को निर्देश दिया गया कि प्लस टू विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि के चयन के लिए शीघ्र प्रस्ताव दें, जहां-जहां विद्यालय का निर्माण होना है। बैठक में बताया गया कि 07 बालिका छात्रावास का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए भूमि उपलब्ध है। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बड़े-बड़े भवनों के निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण के लिए साइट पर विभागीय स्तर पर लैव टेस्ट का प्रावधान है। बैठक में हुलासगंज तथा रतनी फरीदपुर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।