साइबर अपराधियों ने सैप जवान के खाते से उड़ाए लगभग 12 हजार
साइबर अपराधियों ने खुद को बैंक का मैनेजर बता शहर स्थित पुलिस लाइन में कार्यरत एक सैप बल को अपना शिकार बनाते हुए उसके खाते से 12 हजार 400 रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। ठगी का शिकार होने की भनक लगते ही पीड़ित सैप बल ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। नगर थाने में दिये आवेदन में सैप बल राजेश्वर सिंह ने उल्लेख किया है कि उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर खुद को बैंक का मैनेजर बताते हुए खाता का क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की बात कही। उसने कहा कि आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर गया है। लिमिट बढ़ाने के लिए वह नंबर बताईये। उसने जैसे ही वह नंबर बताया वैसे ही साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 12 हजार 400 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी है। ज्ञात हो कि जिले में साइबर अपराधियों का कहर लगातार जारी है।
तीन जगहों पर चोरों ने उड़ा ली हजारों की संपत्ति
रतनी| शकुराबाद बाजार मे सोमवार को मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने किराना दुकान समेत दो दुकानों को बनाया निशाना। चोरों ने दस हजार रुपए नकद समेत कई कीमती सामान की चोरी कर ली। चोरी गई सामान का कीमत लगभग बीस हजार रुपए बताई जा रही है। दुकानदार संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सुबह दुकान खोला तो सारे सामान बिखरे पड़े थे। सामान देख आश्चर्यचकित रह गए तहकीकात की गई तो पता चला कि बगल वाले खैनी का दुकान से दीवाल फोड़कर सेंधमारी कर चोरी की गई है। खैनी दुकान के संचालक संजय कुमार की दुकान से चोरों ने एक हजार रुपए नकद की चोरी कर ली। वहीं पंडौल मोड़ के पास चोरों ने एक गुमटी से करीब दस हजार रुपये के समान की चोरी कर लिया है। गुमटी के मालिक लालू बिगहा गांव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर दस हजार रुपये का सामान चुरा लिया है।