शिक्षक के मोटरसाइकिल से थैले में टांगे पैसे की बैग को अज्ञात बदमाशों ने ले भागा
(धर्मेन्द्र कुमार) जहानाबाद शहर के धनगावां-बरबट्टा रोड में बदमाशों ने एक शिक्षक के लगभग 35 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित शिक्षक अशोक कुमार ने इस घटना को लेकर काको थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त दर्ज प्राथमिकी में शिक्षक अशोक कुमार ने कहा है कि वह मोदनगंज प्रखंड के अकौना मननपुर में पदस्थापित है। वह गुरुवार को उसने शहर स्थित एसबीआई की शाखा से पैसे की निकासी की थी। पैसे को थैली में रख वह बाइक से वापस अपने गांव पितंबरपुर जा रहा था। वह बरबट्टा गांव के पास बाइक खड़ी कर पेशाब करने लगा। इसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश सवार थे।और वहां पहुंचें और बाइक की हैंडिल में टंगा रुपये भरा बैग निकालकर ले भाग। काको थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।और आवेदन के अनुसार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।