जहानाबाद एसडीपीओ ने कि नगर थाने में सभी थाने की पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
(धर्मेन्द्र कुमार)जहानाबाद एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव के द्वारा नगर थाना में सभी थाने की पुलिस पदाधिकारियो के साथ कि बैठक।वही बैठक में एसडीपीओ ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को केस करने के तरीके एवं अनुसंधान के साथ केस को कैसे निपटारा किया जाए इसको लेकर दिया गया ट्रेनिंग।
जिसमे केश के नए तरीके से अनुसंधान, लंबित मामलों का कैसे हो निपटारा किया जाए। एवं जल्द से जल्द केश को निपटाने एबं अनुसंधान किया जाए इसी सब की जानकारी दी गई।बैठक नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार, एबं सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे।