जहानाबाद के सभी प्रखंड मुख्यालय में हुआ बिजली बिल सुधार हेतु विशेष कैम्प का हुआ आयोजन
जहानाबाद (एस एस शशि/धर्मेन्द्र) साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना के निर्देश पर बिजली बिल सुधार एवं खराब मीटर बदलने हेतु जहानाबाद के सभी प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया गया।
आज के विशेष बिजली बिल सुधार कैम्प में जहानाबाद 31 काको 10 रतनी फरीदपुर 3 मखदुमपुर 35 घोसी 10 हुलासगंज 7 एवं मोदनगंज 33 विधुत सुधार एवं मीटर रिप्लेसमेंट हेतु आवेदन दिया है।कुल मिलाकर जहानाबाद ज़िले में 130 आवेदन प्राप्त हुआ है।जिसमे तत्काल 3 आवेदन की समस्या को निपटा दिया गया एवं शेष 127 उपभोक्ता की बिजली बिल की त्रुटी को अगले कैम्प को पूर्ब सुधार कर दिया जायेगा।
बिधुत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार स्वयं बिल संबंधित प्राप्त आवेदन को देखकर सुधार होने वाले बिल को तुरंत बिजली बिल सुधार कर उपभोक्ता को दे दिया। जिस पर उपभोक्ता बिजली बिल काउंटर पर जाकर अपना बकाया बिल को भी जमा करते देखे गए। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि दूर दराज के उपभोक्ताओं को बिजली बिल के परेशानी को देखते हुए मुख्यालय ने यह फैसला लिया है कि इस तरह का विशेष कैम्प प्रत्येक माह को दूसरे शनिवार को प्रत्येक प्रखण्ड मुख्यालय में लगेगा। ताकि लोगों को बिजली बिल सुधार हेतु ज्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़े।इसके बावजूद भी हमारे प्रमंडल एवं अवर प्रमंडल कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को बिजली बिल सुधार हेतु पूर्ब की भांति आवेदन लिया जायेगा।