बारिश से किसानों को परेशानी
जहानाबाद। मौसम की बेरूखी आए दिन किसानों के चेहरे पर दुख का भाव कायम कर देता है। इधर धान की फसल खेतों से काटकर किसान खलिहान में लाने की तैयारी ही कर रहे थे कि बेमौसम बारिश हो गई। जिसके कारण किसानों की कमाई मिट्टी में मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है। पहले सुखाड़ फिर अत्याधिक बारिश और अब जब फसल तैयार हो गया तो उसे सत्यानाश करने के लिए बेमौसम बारिश ने किसानों के बीच हाहाकार मचा दिया है। धान के साथ-साथ सरसों, गेहूं, आलू समेत अन्य रबी फसल के लिए यह बारिश नुकसानदायक है। गुरुवार की देर रात से हो रही बारिश शुक्रवार को भी होता रहा। हालांकि बारिश जोरदार तो नही थी लेकिन बूंदाबांदी के रूप में लगातार जारी रहने के कारण यह किसानों के फसलों के लिए काल बन गया है। सबसे अधिक बारिश सदर प्रखंड में 32.8 मिमी दर्ज की गई है वहीं सबसे कम मोदनगंज में 15.6 मिमी बारिश हुई है। घोसी में 19.4, हुलासगंज में 16.4, काको तथा मोदनगंज में 17.4 और रतनी फरीदपुर में 16.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। सुनें किसानों की इस बेमौसम बारिश ने हमलोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। इस बार प्याज की बढ़ी कीमत के कारण इसकी खेती किए थे लेकिन जिस तरह बारिश हुई है उससे प्याज का फसल नष्ट हो गया है।