भाकपा -माले का मखदुमपुर प्रखंड का कार्यकत्ता कन्वेंशन ग्राम-कायमगंज में हुआ सम्पन्न
जहानाबाद मखदुमपुर भाकपा -माले का मखदुमपुर प्रखंड का कार्यकत्ता कन्वेंशन ग्राम-कायमगंज सम्पन्न हुई! इस कार्यक्रम में प्रखंड कमिटी सदस्य से लेकर ब्रांच तक नेता कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा -माले के मखदुमपुर प्रखंड सचिव कामरेड सत्येन्द्र रविदास ने किया। इस कार्यक्रम में शामिल भाकपा -माले के जिला सचिव कामरेड श्रीनिवाश शर्मा शामिल हुए। कार्यकर्ता कन्वेंशन को सबोधित करते हुए श्रीनिवाश शर्मा ने कहा कि 18 दिसंवर 2019 को भाकपा -के पूर्व महासचिव कामरेड विनोद मिश्र का संकल्प दिवस जिला से लेकर ब्रांच स्तर तक पूरजोर ढंग से मनाया जाएगा।और इस के साथ हीं वामदलो का राष्ट्रव्यापी बिहार बंद को एेतिहासिक बनाने के लिए संकल्प लिया गया। इसके तैयारी को लेकर जिला स्तर से लेकर प्रखंड व ब्रांच स्तर तक नेता कार्यकर्ता बैठक मिटिंग के लिए पूरे तैयारी कर तैयारी कर रही हैं। इस कार्यक्रम जिला कमिटी सदस्य कामरेड शिवरतन सिंह, जिला कमिटी सदस्य महिला नेत्री कामरेड मुना देवी, प्रखंड कमिटी सदस्य कामरेड अशोक कुमार, धनेशर मांझी, दुधेशर प्रसाद, सोनफी देवी, वाढन मांझी, सुरेश प्रसाद गुप्ता दुलारी देवी आदि नेता कार्यकर्ता शमिल हुए
बिहार बंद की तैयारी को लेकर हमारे नेता कार्यकर्ता तेजी से तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सीएबी-एनआरसी के खिलाफ आज पूरे असम, जम्मू-काश्मीर व कई राज्यों की जनता सडकों पर उतर चूकी है।मोदी, नीतीश सरकार के खिलाफ व्यापक जनता में गुस्सा है ,जनता से अपील करता हूँ कि19 दिसंबर को सडकों उतर वामदलों का बिहार बंद को एेतिहासिक वनायें और आने वाले समय में मोदी व नीतीश सरकार को सबक सिखायें और नया बिहार बनाने के लिए आगे बढें।