जहानाबाद मखदुमपुर थाना क्षेत्र के वीरा मूसी के पास युवक का शव बरामद
(धर्मेंद्र/मंटू)जहानाबाद मखदुमपुर के बीरा मुसी के पास युवक का शव मखदुमपुर पुलिस ने किया बरामद। युवक लालबाबू जो मखदुमपुर डीह पर अपना मकान बना कर रहा था।वही उसके पूर्व का गांव टिकारी थाना के बेलमा गांव निवासी बताया जाता है।मखदूमपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि हुम् लोग को देर रात सूचना मिली थी कि बीरा मूसी के पास एक अज्ञात शव बधार में है। उन्होंने मौके पर जाकर सव को कब्जे में लेकर आज जहानाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही मृतक युवक का परिवार पंहुचा।