जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक
(धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट) जहानाबाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जहानाबाद जिले के काको प्रखंड अंतर्गत अमथुआ पंचायत में 18 दिसंबर को आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है। अमथुआ पंचायत के लोगों में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत हेतु काफी उत्सुकता है। पंचायत के लोगों में काफी उत्साह है। लोग रात दिन एक कर के कार्यों को पूरा करने में लगे हैं। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ,सहित संबंधित पदाधिकारी अभियंताओं कि बस एक ही उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो। अमथुआ पंचायत का वार्ड नंबर 5,6 एवं 7 में कराए जा रहे हैं कार्यों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल रूप में सजाया जा रहा है जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आगनबाडी के बच्चे को साफ-सुथरे अपने ड्रेस में रहे इसे सुनिश्चित करें। आगनवाड़ी केंद्र को सुयोग चित्रों से सजाया जा रहा है। सहित निजी मकानों पर भी सोलर प्लेट लगाए जा रहे हैं। विशेष रूप से कुआँ एवं तलाव के सफाई की जा रही है कुआं और तलाव कल तक जो गंदा था आज साफ नजर आ रहे हैं ।कुएं के पानी को पीने लायक बनाया जा रहा है। समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारी अभियंता, सीडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लगभग 20 स्टॉल लगाना जिसमें आईसीडीएस, शिक्षा कृषि, जीविका, आरटीपीएस ,सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य शामिल है बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी पदाधिकारी अपने अपने आवंटित कार्यों को ससमय पूरा करें। मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।