पूर्व के प्यार मोहब्बत के चक्कर में एक ही गांव में हुई जमकर मारपीट
जहानाबाद परसबीघा थाना के मलवाली टोला में एक गांव के दो परिवार के बीच जमकर हुई मारपीट।
मारपीट में मोहम्मद असगर उम्र 50 साल एवं मोहम्मद शुडु घायल हो गए। दूसरे पक्ष के मोहम्मद राशिद, मोहम्मद शाहिद मारपीट में घायल हो गए। दोनों ने जहानाबाद सदर अस्पताल में आकर इलाज कराया है। वही इस मामले को लेकर मोहम्मद असगर ने बताया कि मारपीट का कारण मेरे बेटे से बगल बाले की बेटी से पूर्व में अफेयर था, पर अब नही है वही किसी बात को लेकर बगल वाले शाहिद ,शुडु एवं उसके परिजनों ने गाली गलौज करता है और आज मारपीट कर हम लोग को बुरी तरह घायल कर दिया है।वही दोनों के तरफ से परसबीघा थाना में मामला दर्ज किया गया हैं।