घोसी मोड़ के समीप दो मोटरसाइकिल आमने-सामने की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
(धर्मेन्द्र कुमार) जहानाबाद घोसी मोड़ पेट्रोल पंप के समीप आमने-सामने मोटरसाइकिल की टक्कर से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सभी घायलों को जहानाबाद नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी के द्वारा सभी घायलों को जहानाबाद के सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रियंस एवं निशांत आदर्श नगर जहानाबाद के निवासी बताए जाते हैं। वही बैकुंठ दास ,प्रमोद कुमार एवं दीनानाथ पंडित किशनपुर निवासी बताया जाते हैं। तीनो लोग एक मोटरसाइकिल से जहानाबाद से अपने घर किशुनपुर जा रहे थे। वही सामने से आ रहे हैं आदर्श नगर प्रियांश एवं निशांत जहानाबाद आ रहे थे कि एक दूसरे को आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पांचो लोगों को गिरे हुए हालत में आसपास के लोग भी उन्हें उठाकर हॉस्पिटल नहीं लाया। वही मानवता दिखाते हुए नगर थाने की पुलिस एवं थाना प्रभारी राजेश कुमार ने उन घायलों को उठाकर जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।जहानाबाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पांचों को प्राथमिक उपचार कर तीन लोगों को प्रियांश निशांत एवं दीनानाथ को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।