पूर्वी सरेन पंचायत के उप मुखिया संतोष कुमार रंजन के पिता लखन यादव की अपराधियों ने की हत्या
(धर्मेन्द्र कुमार) जहानाबाद जिले में इन दिनों पुलिस का खौफ अपराधियों से दूर होते जा रहा है। जहानाबाद में लगातार घटनाओं का अंजाम इनदिनों अपराधियों के द्वारा दिया जा रहा है। वही आज बीती रात टेहटा ओपी के पूर्वी सरेन पंचायत के उप मुखिया संतोष कुमार रंजन के पिता लखन यादव की हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने बेहरहमी से सिर कुचलकर मारा डाला है।
म्रतक लखन यादव बंद पड़े राइस मिल में नाईट गार्ड का काम करते थे।वहीं मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि हम एक समाजसेवी हूं और हमेशा समाज के लिए आवाज उठाता रहा हूं। जिसका कुछ लोगों में विरोध भी था। हो सकता उसी विरोध की वजह से मेरे पिता की हत्या कर दी गई है। मैं जहानाबाद कि प्रशासन से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कृपा करें। जिला के एसपी मनीष ने बताया कि लखन यादव बंद पड़े राइस मिल में गार्ड की काम करते थे और उसमें रखे गाड़ियों सुरक्षा करते थे हो सकता है की गाड़ियों में से बैटरी चुराने के उद्देश्य से चोरों ने इनकी हत्या कर दी होगी। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी है जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए गा और जेल भेज दिया जाएगा।