बुनियादी व्यव्साय एवं शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम काआयोजन नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा किया गया
जहानाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के तत्वधान में नेचुरल ब्यूटी पार्लर अंबेडकर नगर थाना रोड जहानाबाद में बुनियादी व्यवसाय एवं शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्यूटीशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन मगध प्रमंडल स्वच्छ भारत के प्रेरक प्रशांत कुमार एवं जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन 2019 के जिला युवा आईकन अमित कुमार के द्वारा द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर प्रखंड के 25 युवतियों को तीन महीने तक निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम मे अपनी बात रखते हुए प्रशांत कुमार कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अन्य विषयों पर भी ध्यान देना चाहिए। इस तरह प्रशिक्षण प्राप्त कर युवतियां अपने आप को हुनर मंद बने।
लोकसभा आइकॉन अमित कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा संचालित जहानाबाद मखदुमपुर एवं हुलासगंज प्रखंड में निशुल्क 3 महीने तक ब्यूटीशन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें पढ़ाई के साथ साथ और भी कला मे निपुण रहे और प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने। ताकि किसी भी बिषम परिस्थिति आने पर वो अपना जीवन यापन कर सके ।इस अवसर पर सदर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी मीरा मखदुमपुर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजय पासवान एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षका ज्योति कुमारी उपस्थित थे।