फ़ेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का एक दिवसिय धरना
(धर्मेन्द्र कुमार) जहानाबाद ज़िला समाहरणालय जहानाबाद में अपनी मांगों को लेकर फ़ेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।सैकड़ों की सँख्या में पहुँचे दुकानदारों ने अपनी लंवित मांगों को समर्थन में आक्रोश व्यक्त किया गया।
वही सभा को संबोधित करते हुए जहानाबाद विधायक सुदय यादव ने कहा कि आप के उचित मांगों को मैं हर स्तर पर सहयोग करुंगा।मैं सड़क से सदन तक आप की हक की लड़ाई को पूरी ईमानदारी से सरकार के समक्ष बातो को रखूंगा।और मैं हमेसा आप लोगों के साथ है।