नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ जहानाबाद में कॉन्ग्रेस, माले, जाप एवं AIMIM ने किया जहानाबाद बंद
(धर्मेन्द्र कुमार, मगधभूमि संवाददाता) नागरिकता संशोधन बिल/ NRC एंड CAA के विरोध में जहानाबाद भाकपा माले, जन अधिकार पार्टी ,एवं कांग्रेस एवं AIMIM पार्टी के द्वारा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। एवं पूरे बिहार बंद के समर्थन में इन सारे पार्टी जहानाबाद के एनएच 110 एवं nh-83 को पूरी तरह ठप कर दिया।साथ ही साथ सारे गाड़ी को रोक दिया गया। वही इन पार्टी द्वारा जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर भभुआ इंटरसिटी एवं पैसेंजर ट्रेन को रोक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एवं नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ कॉन्ग्रेस ,माले एवं जाप के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आज बिहार बंद दौरान जहानाबाद को बंद कराया। एवं पूरे शहर को घूम घूम कर दुकानें को भी बंद करा रहे थे। वही जहानाबाद बंद को लेकर जिला प्रशासन के ए एसपी अनिल कुमार, एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव, जहानाबाद सीईओ, नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार के अलावे कई पुलिसकर्मी घूम घूम कर निरीक्षण कर रहे थे।