नगर विकास मंत्री से चंदन कुमार नगर मंडल भाजपा ने मुलाकात कर जहानाबाद के विकास की चर्चा
(जहानाबाद डेस्क)जहानाबाद बिहार पटना आज नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा से पटना में मिलकर जहानाबाद के विकास के लिए चर्चा कि गई। जिसमें मुख्य रूप से जहानाबाद के पानी का निकास और गांधी मैदान के जीणोद्धार के साथ साथ हर वार्ड में लाइट स्टीट के लिए बातचर्चा की गई।जिसमें नगर परिषद जहानाबाद मुकेश कुमार, बुडको के एक्सक्यूटिव्र को DPR तैयार कर के विभाग कक भेजने के निर्देश दिए गए। नगर आवास मंत्री से कई लोग मिलने में चंदन कुमार नगर मंडल भाजपा, मनोज, नीकु ,सुधांशु सरकार, बिपिन, नीरज ,आलोक गजी सिंहआदि लोग शामिल थे।