नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में काको में निकला विरोध मार्च
(डेस्क रिपोर्ट)जहानाबाद काको नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध दरगाह मखदुमा बीबी कमाल के समीप से विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला जो मुख्य मार्ग से प्रखंड मुख्यालय पहुँचकर सभा में परिवर्तित किया गया।बीबीपुर, काको एवं रालोसपा नेता के नागरिकों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस विरोध मार्च में शामिल प्रदर्शनकारी के हाथों में तख्तियाँ उठाए नागरिकता संशोधन कानून एंव एन आर सी का विरोध करते हुए नारे लगाते प्रखंड मुख्यालय पहुँचकर बी डी ओ राजेश कुमार दिनकर को स्मारपत्र सौंपा।वक्ताओं ने अपने संबोधन में सी ए ए को संविधान की मूलभावना के विपरीत और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के विरुद्ध बताते हुए इस असंवैधानिक कानून को वापस लेने की माँग की।प्रदर्शनकारियों ने जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की कठोर शब्दों में निंदा किया है।