भेलावर ओपी अंर्तगत बिजली की करेंट से युवक की हुई मौत
(धर्मेन्द्र कुमार) जहानाबाद ।काको थाना के भेलावर ओपी अंतर्गत भेलावर गांव में सोलह वर्षीय एक युवक को बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार भेलावर निवासी सोलह वर्षीय विजय कुमार गांव में ग्यारह हजार के लटके तार के चपेट में आ गया जिससे वह झुलस गया और मौके पर मौत हो गया। थाना को जानकारी मिलते ही भेलावर ओपी की पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर जहानाबाद पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।मृतक के पिता ने बताया कि वो शौच के लिए जा रहा था कि रास्ते मे जेसीबी से मिटीं कोड़ने जे कारण बिजली की तार रास्ते में जाने के कारण एबं तार नीचा रहे के कारण बिजय कुमार बिजली के चपेट में आ गया जिसे उसकी मौत हो गया। वही सदर अस्पताल में ला कर भर्ती कराया पर डॉक्टरों ने चेकप कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों के अनुसार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घट रही है अगर बिभाग अभी भी तार को ऊंचा नही करता है तो आने बाले दिनों में भी इस तरह की घटना घट सकती है।