जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिला जज के अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
जिला जज के पुराना आवास तत्काल प्रधान न्यायधीश परिवार कल्यान को देने का लिया गया निर्णय
(धर्मेन्द्र कुमार) जहानाबाद। व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायधीश के सभागार में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश आलोक कुमार पाण्डे ने की। इस अवसर पर जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार , अरवल के प्रभारी डीएम संजीव कुमार सिन्हा, जहानाबाद के एसपी मनीष कुमार तथा अरवल के एसपी राजीव रंजन सहित दोनो जिला के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
आज कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई जिसमें प्रमुख रूप से जहानाबाद जिला एवं सत्र न्यायधीश के पुराने आवास को तत्काल प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय को आवंटीत करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही बिहार में शराब बंदी के बाद सैकड़ो मामले दर्ज होने के कारण उत्पाद न्यायालय पर अधिक भार होने के कारण सरकार द्वारा न्यायालय परिसर में दो उत्पाद न्यायालय के लिए अलग भवन बनाने के निर्देश तथा कोर्ट परिसर में दस्तावेज रूम बनाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति देते हुए जगह आवंटीत किया गया।
वारंट सम्मन एससी एसटी एक्ट एवं पास्को के मामले में समय पर वारंट एवं कुर्की निर्गत की बात उठायी गयी। साथ ही इन्जुरी रिर्पोट समय पर नहीं आने के कारण कोर्ट की कार्रवाई बाधित हो रही है। जिला जज ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त कार्रवाई के लिए सम्बन्धीत न्यायालय एवं सम्बन्धीत अधिकारी को निर्देशित किया।
लोक अभियोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने जहानाबाद काण्ड संख्या 569/19 में इन्जुरी के कारण ही फैसला लम्बित होने कि बात बतायी। उन्होने कहा कि एससी एसटी एक्ट एवं पास्को मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा ही चार्ज शिट दाखिल करने का समय सीमा तय कर दिया है। इसके लिए न्यायालय एवं पुलिस दोनो को सामन्जस्य बैठाकर काम करने की आवश्यकता है।
अरवल जिला वार एशोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन न्यायलय भवन अरवल परिसर में नक्शा के अनुसार अधिवक्ताओं को बैठने के लिए 100 फिट/143 फिट जगह आवंटीत किया गया है। लेकिन लिखित रूप से नहीं मिलने के कारण हमलोग उसमें काम नहीं लगा पा रहे है। जिला जज ने अरवल जिला पदाधिकारी को निर्देशत किया की दो दिनो में लिखित रूप से जमीन सौप दिया जाय।
साथ ही न्यायलय परिसर की सफाई न्यायलय परिसर में प्रतिदिन डाॅ0 की प्रतिनियुक्ति अरवल जेल परिसर निर्माण विलम्ब, के साथ 8 फनवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाने को लेकर विस्तृत चर्चा कि गयी।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम धमेन्द्र कुमार जयसवाल सव जज प्रथम राकेश कुमार रजक विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सव जज तीन मुकेश कुमार मिश्रा, जहानाबाद वार एसोसएशन के अध्यक्ष गिरजा नन्दन सिंह, सचिव रजनीश कुमार, अरवल के अध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव शैलेश कुमार, विशेष लोक अभियोजक उत्पाद संजय कुमार, जहानाबाद सिविल सर्जन विजय कुमार सिह, अरवल के सिविल सर्जन डाॅ0 अरविन्द कुमार, काराधीक्षक राधे श्याम सुमन , नगर परिसर के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, लोक अभियोजन सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सरकारी अधिवक्ता सच्चितानन्द शर्मा, जिला विधीक सेवा प्राधिकार के सदस्य संतोष श्रीवास्तव उपस्थित थे।