ठंड को देखते हुए लगातार नगर परिषद जहानाबाद ने जलाए अलाव
(धर्मेन्द्र कुमार)जहानाबाद जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देशानुसार विगत ठंड को देखते हुए जहानाबाद में लगातार नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों अरवल मोड़, हॉस्पिटल मोड़, काको मोड़, कचहरी मोड़, अन्य जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं । जिससे स्थानीय लोग लाभ उठा रहे हैं , इस तरह की कप-कपाती ठंड में नगर परिषद के द्वारा जलाए जा रहे अलाव लोगों के लिए बेहतर साबित हो रहा है ।वहीं लोग जिला प्रशासन एवं कार्यपालक पदाधिकारी की सराहना भी कर रहे हैं ।