एनआरसी का विरोध जताने पर ममता बनर्जी का फूंका पुतला
एनआरसी एवं सीएए का विरोध करने पर बुधवार को शहर के आंबेडकर चौक के समीप भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री अंकुश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि एनआरसी और सीएए बिल निश्चित रूप से धार्मिक पहचान के आधार पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान बांग्लादेश के उत्पीड़न का शिकार हुए अल्पसंख्यकों की पीड़ा को समाप्त करेगा। भारत सरकार द्वारा पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदाय के शरणार्थियों की पीड़ा को समझकर नागरिकता संशोधन विधेयक जैसे महत्वपूर्ण कदम के माध्यम से उन्हें राहत देने का कार्य किया है। हम सभी लोग इसके लिए केंद्र के मोदी सरकार को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयता के विचारों से शरणार्थियों की सहायता की एक लंबी परंपरा रही है, जिसे इस सरकार ने आगे बढ़ाने का काम किया है। इसी मामले पर ममता बनर्जी जैसे कुछ तथाकथित बुद्धिजीवियों द्वारा इस संदर्भ में लगातार भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है।