जहानाबाद रेलवे परिसर में भेन्डरों ने दिया एक दिवसीय धरना
जहानाबाद हाॅकर्स यूनियन द्वारा अखिल भारतीय रेलवे हाकर्स भेन्डर ने जहानाबाद रेलवे परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरने के माध्यम से हाकर्स ने अपनी कई मांगों को रखा। भेन्डरों ने कहा कि हमलोग रेलवे में सामान बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते है लेकिन सामान बेचने पर हमलोगों पर रेलवे द्वारा दण्डात्मक कार्रवाई की जाती है, जिसपर हमलोगों के सामने भुखमरी की समस्या आ गयी है। भेन्डरों का कहना है कि हमलोगों के पास कोई विकल्प नहीं रहने के कारण रेलवे में सामान बेचते है, जिसमें रेलवे द्वारा कोई बाधित नहीं उत्पन्न करें और सरकार भी हमारी रोजी-रोटी पर ध्यान दें और सही निर्णय लें।