ठंड पर भारी पड़ा बच्चों का उत्साह
क्रिसमस को लेकर एक ओर जहां चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। वहीं जगह-जगह भी समारोह का आयोजन हुआ। हालांकि इस आयोजन में बच्चों का उत्साह चरम पर रहा। कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी मैरी क्रिसमस कहने को लेकर बच्चे उत्साहित नजर आ रहे थे। इसे लेकर कई स्थानों पर पिकनिक स्पॉट का नजारा भी उत्पन्न हो गया था। बच्चे शांताक्लाज के परिधान में क्रिसमस की बधाई दे रहे थे। बच्चों के उत्साह के सामने बड़े भी आयोजन में शामिल हो रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे जिस तरह से इस त्योहार में अपने परिधानों के कारण चार चांद लगा रहे थे उससे प्रभू यीशू का जन्मदिन और भी मनमोहक बना हुआ था। बच्चों में बड़े दिन की छुट्टियों को आनंद से मनाने का यह बड़ा अवसर था जिससे वे लोग ठंड को धत्ता बताकर मना रहे थे।