जहानाबाद के कपड़ा दुकान में लगी आग
जहानाबाद में पटना-गया मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 83 से सटे उंटा मुहल्ला के समीप शार्ट-सर्किट से कपड़ा गोदाम में आग लग गई है। इसी बीच आसपास के लोगो ने अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी । जबतक दमकल अग्निशमन विभाग के लोग पहुचंे, तब तक काफी मात्रा में आग लग गई थी। स्थानीय लोगों एवं दमकल के गाड़ी के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पा लिया गया। दुकानदार एवं आसपास के लोगों के बताया कि शार्ट-सर्किट लगने से आग लग गई है। दुकानदार को कहना है कि इस आग में लगभग 5 लाख रूपये का कपड़ा जल गया है।