जहानाबाद में आज से शुरू हुए पोलियो चक्र का शुभारंभ
जहानाबाद में सदर अस्पताल में आज से शुरू हुए पोलियों चक्र का शुभारंभ किया गया । मौके पर जहानाबाद के सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई । 20 जनवरी से 24 जनवरी 2020 तक चलने वाले पल्स पोलियों अभियान में लगे कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलायी जाएगी। सिविल सर्जन ने कहा कि जहानाबाद में टोटल 2 लाख 5 हजार घर है, जहां कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर लगभग 1 लाख 88 हजार बच्चें हैं जिन्हे पालियो की दवा पिलायी जाएगी। जहााबनाद सदर अस्पताल में सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यकम को लेकर स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय एवं राज्य स्वास्थ समिति के तत्वाधान में बच्चों को टीकाकरण को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन एवं जगह-जगह जाकर नाटक का आयोजन किया गया ।