दूसरे दिन भी धरना दे बड़ी संख्या में महिलाओं ने किया गुस्से का इजहार
जहानाबाद। संविधान बचाओ मोर्चा के बैनर तले रविवार को शहर के एक रेस्ट हाउस के समीप आयोजित बेमियादी धरना के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने धरना दिया। इस धरना में सैंकड़ो की संख्या में पुरूष भी सुबह से लेकर शाम तक डटे रहे। नागरिकता कानून संशोधन, एनपीआर एवं एनआरसी के विरुद्ध अनिश्चित कालीन धरना के दूसरे दिन बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने गुस्से का इजहार किया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने हाथो में सरकार द्वारा बनाए गए इस काले कानून के विरुद्ध नारे लिखे तख्तियों के साथ अपना विरोध दर्ज किया।
धरना को संबोधित करने आये पूर्व सांसद अली अनवर ने इस कानून को गलत और देश की एकता को तोड़ने वाले कानून का विरोध करते हुए कहा कि देश के लोग इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। स्थानीय विधायक कुमार कृष्णमोहन उर्फ सुदय यादव ने कहा कि गुलदस्ता की तरह सजे इस देश को काला कानून बना कर तोड़ने वाले कानून का हम पूरी तरह से विरोध करते हैं ।पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने भी इस धरना को संबोधित करते हुए महिलाओं को इस काले कानून के विरुद्ध सड़क पर आकर धरने पर बैठने के जज्बे की तारिफ की। इस मौके पर मु•ा्•ाम्मिल ईमाम, डॉ सुल्तान अहमद, ताबिश वारसी, हरिलाल यादव एवं माले के नेताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया।