संविधान बचाओं मोर्चा के तहत जहानाबाद जिला मुख्यालय के इदगाह स्थित तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना
संविधान बचाओं मोर्चा के तहत जहानाबाद जिला मुख्यालय के इदगाह स्थित तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। नागरिकाता संशोधन कानून एवं एनपीआर एवं एनआरसी के जारी विरोध में काफी सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरूषों ने भाग लिया । अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोगों ने बिना मतलब और देश की एकता को तोड़ने वाला कानुन बताया और लोगों के इसका पुरजोर विरोध किया है। धरना पर बैठे लोगो का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानुन एवं एनपीआर को जबतक वापस नहीं लिया गया तब तक धरना पर बैठें रहेंगे।