कड़ौना ओपी के पास बाइक से एक व्यक्ति की मौत
पटना-गया मुख्य सड़क एन एच 83 मार्ग पर अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को जोरदार धक्का मार दिया । जिससे उस व्यक्ति की मौत उसी वक्त हो गया । जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । यह घटना कड़ौना ओपी स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप के पास की है । घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक शिववचन राम वाहन मिस्त्री का काम किया करते थें। जो सड़क पार कर रहे थे। उसी बीच पटना की तरफ से आ रही बाईक सवार ने धक्का मार दिया ।