चौथे दिन किशनगंज के सांसद मो. जावेद भी हुए शामिल
संविधान बचाओं मोर्चा के बैनर तले जहानाबाद जिला में इदगाह के समीप धरना पर बैठे चैथे दिन भी जारी रहा । चैथे दिन किशनगंज के सांसद मो. जावेद भी हुए शामिल हुए और उन्होने संबोधित करते हुए कहा नागरिकता संशोधन कानुन के विरूद्ध के पुरे देश में लोग धरना प्रर्दशन कर रहे है। उन्होनें केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्र की सरकार असवैधानिक तरीके से यह कानून लाग करना चाहती है, जिसे उसे वापस लेना होगा।