जहानबााद प्रधान डाकघर में दैनिक मजदुरी पर कार्य कर रहे वाहन चालक ने डीएम कार्यालय के समीप किया गया आमरण अनशन
जहानाबाद के स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर जहानबााद प्रधान डाकघर में दैनिक मजदुरी पर कार्य कर रहे वाहन चालक ने डीएम कार्यालय के समीप किया गया आमरण अनशन। इस आमरण अनशन पर बैठे वाहन चालक ने बताया कि लगातार 16 साल से प्रधान डाकघर में वाहन चालक के रूप में कार्य कर रहे हैं, लेकिन पिछले 2 वर्षो से उसे हटा दिया गया है।