जहानाबाद एलआईसी कार्यालय के समक्ष लाईफ इन्श्युरेंश फेडरेशन आॅफ इंडिया के बैनर तले एक दिवसीय धरना
जहानाबाद एलआईसी कार्यालय के समक्ष लाईफ इन्श्युरेंश फेडरेशन आॅफ इंडिया के बैनर तले एलआईसी कार्यकर्ताओ ने अपने तेरह सुत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना किया। मौके पर सभी कार्यकताओं ने विरोध में नारेबाजी किया और कहा कि हम अपनी बातों को उपर अधिकारियों तक बात पहुंचा चुके हैं। लेकिन अभी तक हमारी मांगों को पुरा नहीं किया गया है। एलआईसी द्वारा मिलने वाली बोनस काफी कम है, जिसे बढ़ाने की मांग की जा रही है।