जहानाबाद सदर प्रखंड के कार्यालय समीप जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में केयर संस्था के द्वारा एएनएम को प्रशिक्षण
जहानाबाद सदर प्रखंड के कार्यालय समीप जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में केयर संस्था के द्वारा जिले के अस्पतालोें में जिले में कार्यरत एएनएम को प्रशिक्षण देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन किया गया । इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला सिविल सर्जन विजय कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजुद थे। इस प्रशिक्षण प्रसव के दौरान ध्यान देनेवाली सावधानी को बताया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रसव के दौरान किस तरह से कार्य किया जाता है, इसी विषय पर जोर दिया गया ।