गंभीर बीमार मरीजों की हो विशेष तौर पर टेस्टिंग, जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को करें जागरूक : सीएम नीतीश
पटना. प्रवासियों की स्क्रीनिंग के लिए चलाए जा रहे डोर टू डोर अभियान में दूसरी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की विशेष तौर पर टेस्टिंग की जाएगी। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शीर्ष अधिकारियों के साथ राज्य में कोविड-19 से बचाव के उपायों की समीक्षा करते हुए यह आदेश दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की टेस्टिंग अवश्य करें। क्योंकि उनमें संक्रमण से खतरा अधिक है। सभी जिलों और चिह्नित स्वास्थ्य संस्थानों में टेस्टिंग की अधिकाधिक व्यवस्था कराई जाए। दूसरी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पताल, निजी क्लिनिक और नर्सिंग होम का संचालन भी सुचारू रूप से होना चाहिए।
जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को करें जागरूक
सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाएं। अभियान में पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम करना होगा ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें।