जहानाबाद में बारिश से गलियों का पानी जमा हुआ सड़कों पर
कोरोना संक्रमण को लेकर साफ सफाई अभियान को शनिवार को हुई मामूली बारिश ने डूबो दिया। बारिश से नालियों का पानी सड़क पर जमा हो गया। शहर की स्थिति नारकीय हो गई है। निचली मोहल्ले में जल जमाव के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
नालियों की सफाई नहीं होने का खमियाजा रविवार को देखने को मिला। कई मोहल्लों में पानी जमा हो गया है। पुरानी बिजली कॉलनी, आदर्श नगर, शेखालमचक, निचली मोहल्ला, विशुनगंज, माले कार्यालय, सब्जी मंडी, बाल्टी फैक्ट्री, श्याम नगर, राजाबाजार,बत्तीस भंवरिया के साथ ही रेलवे अंडरपास में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। हालांकि बारिश भी ज्यादा नहीं हुई थी लेकिन शहर की नारकीय हालात लोगों की चिता बढ़ा दी है। अभी बरसात का मौसम आना बाकी है। लोग इस बात को सोचकर चितित हो रहे हैं कि जब मामूली बारिश से यह हालात है तो बरसात के दिनों में क्या होगा। हालांकि नगर परिषद द्वारा जलनिकासी के लिए अलगाना पईन की उड़ाही कराई जा रही हैं । यदि बरसात के पहले इस पईन की उड़ाही नहीं हुई तो पिछले वर्ष से भी ज्यादा परेशानी जलजमाव से लोगों को उठानी पड़ेगी। नगर परिषद के अधिकारी बरसात के पहले सभी नाले नालियों की साफ सफाई पूरा कर लेने की बात कर रहे हैं। हालांकि वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे शहर वासियों को नगर परिषद के इस आश्वासन पर विश्वास नहीं हो रहा है।जल जमाव के कारण जगह-जगह कूड़े कचरे पानी में तैर रहे हैं जिससे माहौल बदबूदार बना हुआ है।