जहानाबाद लॉकडाउन में सार्वजनिक किचेन 68 दिनों बाद हुआ बंद
लॉकडाउन में जरूरतमंदों को आहार देने वाला सामुदायिक किचेन 68 दिनों की सेवा देने के बाद रविवार को बुंदिया भोज के साथ बंद हुआ। मखदुमपुर नगर पंचायत के बस स्टैंड में नप के उपमुख्य पार्षद रीतेश कुमार उर्फ चुन्नु के नेतृत्व में इसका संचालन किया जा रहा था। समापन के दौरान वार्ड पार्षद नवल शर्मा, विजय कुमार, ज्योति रानी, संजय कुमार, महफूज आलम तथा राजेश कुमार आदि वार्ड पार्षद एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। बताया गया कि इस किचेन में प्रतिदिन 1200 से लेकर 1400 लोग खाना बनता था। एनएच और पटना-गया रेलखंड पर स्वयंसेवक खाना का पैकेट लेकर बांटते रहते थे। जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा सबसे पहले इसी किचेन की शुरूआत की गई थी। यहां के सभी पार्षदों ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।