सीबीएसई ने 10वीं-12वीं का परीक्षा केंद्र बदलने के लिए स्कूल अपने छात्रों से करेंगे संपर्क
सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बदलने का शेड्यूल जारी किया है। स्कूलों से कहा गया है कि वे अपने बच्चों से संपर्क करें जो अपने जिले में एग्जाम देना चाहते हैं। बच्चे भी परीक्षा केंद्र बदलने के लिए अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी।
सीबीएसई ने कहा है कि स्कूल ही बोर्ड से छात्रों का एग्जाम सेंटर बदलने का अनुरोध करेंगे। स्कूल ई-परीक्षा पोर्टल का उपयोग करेंगे और छात्रों के बारे में जानकारी देंगे। दूसरे माध्यम से अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिन जिलों में सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूल नहीं हैं, वहां के छात्र नजदीक के जिले के स्कूल में संपर्क कर सकते हैं। छात्रों को परमिशन लेटर लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। साथ में पुराना एडमिट कार्ड और स्कूल का आईडी कार्ड भी ले जाना होगा। प्राइवेट कैंडिडेट खुद आवेदन करेंगे, इसके लिए वेबसाइट पर व्यक्तिगत परीक्षार्थी का लिंक रहेगा। वे मोबाइल एप से भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र दूसरे देश शिफ्ट कर गए हैं वे देश में कहीं भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर लोकेटर एप का इस्तेमाल छात्र 20 जून से कर सकेंगे। एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन छात्र परीक्षा केंद्र 20 जून से देख पाएंगे। सीबीएसई ने पिछले दिनों होम सेंटर की अनुमति दी थी। इसके बाद कहा था कि लॉकडाउन में जो छात्र जहां फंसे हैं, वहीं परीक्षा दे सकते हैं।
सेंटर में बदलाव की कुछ जरूरी शर्तें
- सेम जिले में बदलाव का अनुरोध मंजूर नहीं होगा।
- सीबीएसई से संबद्ध स्कूल जहां हैं वहीं सेंटर चेंज का अनुरोध स्वीकार होगा और छात्र भी उस जिले से दूसरे जिले में शिफ्ट किए हों।
- कन्टेनमेंट जोन में सेंटर नहीं होगा। अगर स्कूल कन्टेनमेंट जोन में है तो सेंटर उसके बाहर होगा।
- प्राइवेट कैंडिडेट जिन्होंने परीक्षा केंद्र नहीं बदला है वे पुराने सेंटर पर ही परीक्षा में शामिल होंगे।
- स्पेशल नीड्स के छात्र जिन्होंने लेखक की सुविधा ले रखी है, अगर वे परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो उनका रिजल्ट भी असेसमेंट स्कीम के तहत आएगा।
- छात्र ने सेंटर चेंज के लिए अप्लाई किया है तो दोबारा उसे बदलने का अनुरोध मंजूर नहीं होगा।
शेड्यूल पर एक नजर
- स्कूल बच्चों से संपर्क करेंगे : 3 जून से 9 जून तक
- छात्र स्कूल से संपर्क करेंगे : 3 जून से 9 जून तक
- स्कूल सेंटर चेंज के लिए डिटेल्स अपलोड करेंगे : 3 जून से 11 जून
- प्राइवेट कैंडिडेट अप्लाई करेंगे : 3 जून से 11 जून तक
- सीबीएसई सेंटर चेंज की सूचना अपलोड करेगा : 16 जून
- स्कूल सेंटर चेंज के बारे में बच्चों को बताएंगे : 16 जून से 18 जून
- परमिशन लेटर डाउनलोड : 16 जून से 20 जून तक