बिहार में 90763 प्रारंभिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 3 माह में पूरी हाेगी, एक पखवाड़े में आएगा नियोजन शिड्यूल
71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में 90763 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली तीन माह में पूरी हो जाएगी। एक पखवाड़े के अंदर शिक्षक नियोजन के लिए नया शिड्यूल जारी होगा। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि 3 माह के अंदर नियोजन पूरा कर ले। एक से पांच तक की कक्षा के लिए 63951 शिक्षक और कक्षा 6 से 8 तक 26811 शिक्षकों का नियोजन होना है। एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड के साथ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यथियों को आवेदन के लिए लगभग एक माह का समय दिया जाएगा। पुराने अभ्यर्थियों को दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।
आपत्ति के लिए भी समय दिया जाएगा
डीएलएड के नए अभ्यर्थियों के साथ रेगुलर कोर्स वाले अभ्यर्थियों की मिला कर मेधा सूची जारी होगी। आपत्ति के लिए भी समय दिया जाएगा। फिर अंतिम मेधा सूची के आधार पर नियोजन पत्र दिया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि नियोजन जल्द पूरा करने का प्रयास हो किया जा रहा है। इस माह शिड्यूल जारी हो जाएगा। एनआईओएस से 18 माह के डीएलएड को मान्यता देने के बाद अब नियोजन फिर शुरू करने का रास्ता साफ हो गया।