जहानाबाद में महिला से 50 हजार रुपये लूटा
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के न्यू मोहल्ला निवासी रेहाना तलक नामक महिला से हथियारबंद अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 50 रुपये और आभूषण लूट लिया। इस सिलसिले में पीड़िता के बयान के आधार पर उसी मोहल्ले के तीन लोगों को नामजद तथा पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी में आरोप है कि मंगलवार को बैंक में 50 हजार रुपये जमा करने जा रही थी। घर से बाहर निकली तो रास्ते में कई लोग खड़े हैं। उनलेागों को देखकर मैं भागने का प्रयास की। दौड़कर मुझे पकड़ लिया और मारपीट पिस्तौल का भय दिखाकर झोले में रखे 50 हजार रुपये नगद, पासबुक, सोने का चेन सहित अन्य सामान लूट लिया।