जहानाबाद : खाते से उड़ाया 25 हजार रुपये
नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत मोकर गांव निवासी अरविद कुमार शर्मा के खाते से साइबर अपराधियों ने 25 हजार रूपए उड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि उसका खाता पीएनबी में है। गत दो जून को उनके मोबाईल पर एटीएम के माध्यम से तीन बार कर 25 हजार रूपए निकाले जाने का मैसेज आया। सूचक का कहना है कि उनके द्वारा पैसे की निकासी नहीं की गई है। पुलिस मामले की पड़ताल आरंभ कर दी है।